• Home
  • NEW CARS
  • Tata Sierra Launch Date, On Road Price & Specifications: 2025 में लॉन्च होने वाली है टाटा सिएरा जानिए उसके Specifications के बारे में
Tata Sierra Specifications.jpg

Tata Sierra Launch Date, On Road Price & Specifications: 2025 में लॉन्च होने वाली है टाटा सिएरा जानिए उसके Specifications के बारे में

Tata Sierra Launch Date को लेकर कई सारी खबरे आ रही है , जानने को मिला है की Tata Sierra एक SUV कार है, जो अनुमानित तारीख 16th July/August 2025 को Rs. 10.50 की अनुमानित कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है, Tata Sierra Specifications की बात करे तो इस कार में 1498 cc का Engine Displacement मिल जाता है, और इस कार का Interior Look भी बहुत अच्छा दिया गया है | ऐसे कई और फीचर्स है, जो यहाँ पर दिए गए है.

Tata Sierra Specifications:

10.50 लाख के बजेट में लॉन्च होने वाली इस कार में आपको पेट्रोल फ्यूल टाइप मिल जायेगा | और जो लोग 10 से 20 लाख के बजेट में कोई अच्छी SUV कार लेनेका सोच रहे है तो मेरे मुताबित Tata Sierra एक बेस्ट कार है, और सेफ्टी की बात करे तो भाई टाटा कंपनी की कार है इसलिए सेफ्टी में तो आपको देखना नहीं पड़ेगा, इसमें आपको Electronic Brakeforce Distribution जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते है, जो हम निचे देखेंगे।

SpecificationDetails
Engine TypeTurbo Petrol
Displacement1498 cc
Max Power168 bhp
Max Torque280 Nm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeManual
Gearbox6 Speed

Tata Sierra Features

Tata Sierra Features की बात करे तो यह कार में दिया गया तीन स्क्रीन वाला सेटअप अभी तक किसी भी टाटा की कार में दिया गया नहीं है, पहेली बार टाटा सिएरा में दिया गया है, इसके अलावा ventilated front seats, four-spoke steering wheel, भी दिया गया है, जो आपकी ड्राइविंग को और अच्छा बनता है।
और इसमें 360-degree camera भी दिया गया है।

Tata Sierra Interior & Exterior Styling

Tata Sierra Interior & Exterior Styling
Tata Sierra Interior & Exterior Styling

Tata Sierra Interior लुक की बात करे तो इसमें आपको सामने की तरफ पूरी लंबाइ में LED light bar मिलेगा, साइड प्रोफाइल में सामने के दरवाजों पर Tata Sierra नए अंदाज में लिखा मिलेगा, ऊपर की साइड आपको दो black roof rails दिए गए है। और टायर्स की बात करे तो कार को आकर्षित करने के लिए टायर्स में दो अलग अलग रंगो का फिनिश दिया गया है उसको मिश्र धातु पहिया (dual-tone alloy wheels) भी कहा जाता है

बहार की साइड पीछे की तरफ आपको टाटा के लोगो के साथ सिएरा लेटरिंग, स्किड प्लेट, रियर बम्पर पर बड़ा ब्लैक इंसर्ट, और कार के ऊपर हवा के प्रवाह को कम करने और कार के बहेतरीन प्रदर्शन के लिए बड़ा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी दिया गया है,

Tata Sierra Engine

Tata Sierra Engine की बात करे तो आपको इसमें पेट्रोल इंजन मिल जायेगा, साथ में 1498cc का इंजन मिल जायेगा, और इंजन के अधिकतम पावर की बात करे तो पावर आउटपुट 168 ब्रेक हॉर्सपावर (BHP) दिया गया है, और एक अच्छे फीचर्स की बात करे तो टाटा सिएरा में अधिकतम घूर्णन बल (Max Torque) 280Nm दिया गया है।

Tata Sierra Safety

Tata Sierra Safety की बात करे तो आप सब लोग तो जानते ही होंगे की भारत में कार सेफ्टी का नाम आता है तो सबके मनमे एक कंपनी का नाम पहले आता है, जोकि वह है टाटा , सेफ्टी की बात करे तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) दिया गया है जो ब्रेक लगाने पर हर पहिये पर सही मात्रा में ब्रेक लगाने में मदद करेंगे , और साथ में ब्रेक लगाते वक्त टायर्स लोक न होजाये इसलिए इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा, और गाड़ी को फिसलने से बचाने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) भी मिल जाएंगे।

Tata Sierra Price

Tata Sierra Price की बात करे तो यह कार की प्राइस के बारे में कई सारी अफ़वाए आ रही है, यह कार आपको अनुमानित कीमत 10.50 लाख में एक बठिया SUV कार मिल रही है, जोकि कोई और कंपनी आपको इस रेट में एक SUV कार नहीं दे सकता। जो लोग 10 से 20 लाख तक कोई कार लेनेकी सोच रहा है ओ भी एक SUV तो Tata Sierra कार आपके लिए एक बेस्ट कार है, जो आपको एक बढ़िया रेट के साथ साथ अच्छा लुक और सेफ्टी भी दे रही है |

Tata Sierra Launch Date:

Tata Sierra Launch Date के बारे में कही सारे न्यूज़ पोर्टल से जानकारी आ रही है, और कार लवर्स भी लॉन्च डेट की बहुत राह देख रहे है, ऐसे में जानने में आया है की July या तो August मंथ की अनुमानित 16 तारीख को Tata Sierra Launch होने की खबरे आ रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Gallery

Tata Harrier EV Launched.jpg
Scroll to Top